भोपाल।राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि भोपाल के अंतर्गत आयोजित डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं, जो 22 जून 2020 से द्वितीय/अंतिम वर्ष के नियमित एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही थी, को निरस्त कर दिया गया है। आरजीपीवी ने बताया कि विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा अन्य शहरों से परीक्षा में सम्मिलित होने के अनुरोध को दृष्टिगत रखते हुए, अब डिप्लोमा फार्मेसी की उक्त परीक्षा 17 जुलाई 2020 से आयोजित की जाएगी। डिप्लोमा फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के नियमित एवं भूतपूर्व विद्यार्थी 24 जून तक अपनी लॉग इन आईडी पर जाकर किसी एक शहर को परीक्षा केन्द्र हेतु चयनित कर सकते हैं। 24 जून के उपरांत परीक्षा शहर चयन करने की सुविधा नहीं रहेगी ।
डॉ. नवीन जोशी
डॉ. नवीन जोशी
No comments:
Post a Comment