मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा गोद लिए रितिक पंवार ने 10 वी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
नागदा-नगर में अनाथ व प्रताड़ित बच्चो के लिए गठित मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए एवं उनके संरक्षण में रह रहे बच्चे रितिक पंवार ने 10 वी बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस उपलब्धि पर फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला एवं मोहन श्री फाउंडेशन के संरक्षण में रह रहे बच्चो ने रितिक को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जानकारी देते हुए फाउंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदाना वाला ने बताया कि रितिक की माँ की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी पिता बुरी तरह से नशे का आदि था एवं बच्चो को बुरी तरह से प्रताड़ित करता था। दादी लोगो के घर मे बर्तन माँझ कर रीतिक ओर उसके भाई आकाश की परवरिश करती थी । दादी की मृत्यु के बाद दोनों बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए थे । पिछले 7 वर्षों से दोनों भाई मोहन श्री फाउंडेशन के संरक्षण में है । रितिक शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार है और हर बार हर परीक्षा अच्छे अंको से ही पास की है । रितिक को अच्छी शिक्षा देने वाले विजन पब्लिक स्कूल का एवं लक्ष्य कोचिंग क्लासेस का भी आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment