*कॉग्रेस के 15 महीने बनाम शिवराज सरकार के विकास के 100 दिन*
आज विधायक दिलीप सिंह शेखावत एवं मंडल अध्यक्ष श्री सीएम अतुल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर नागदा नगर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 5 में के कार्यकर्ताओं व नगर वासी व प्रबुद्ध जनों के बीच शिवराज सरकार के 100 दिनों के विकास कार्यों प्रदर्शित किया साथ ही इन 100 दिनों में जनकल्याणकारी योजनाओं व कोरोना संक्रमण के समय
शिवराज सरकार की जनकल्याण नीति एवं मजदूर हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत मजदूर भाई बहनों व नागरिको व प्रवासी भारतीयों मजदूरों भाई बहनों को पुनः स्थापित करने के के कार्यों पर चर्चा कीl कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने अपने शिवराज सिंह चौहान के 100 दिन में हुए विकास कार्यों को बताया साथ ही अपने विधायक कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बताते हुए नागदा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों के विकास कार्य ओवर ब्रिज, पुलिया, सड़क निर्माण व जरूरतमंदों का इलाज आदि जन हितैषी योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच रखा ।शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि 15 महीने कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार से किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है
माता बानो के साथ कपट करा है शंभू लोन माफी का वादा किया। किंतु कमलनाथ सरकार के 15 माह पूर्ण होने तक भी मेरी माता बहनों का शंभू लोन माफ नहीं किया ।युवाओ को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। किसान भाइयों का कर्जा माफ नहीं किया। इन 15 महीने में मेरे भाई बहन ,किसान बंधु ,युवा बंधु,अपने आप को ठगा महसूस कर रहे थे ऐसी भ्रष्ट सरकार को माननीय श्री ज्योति आदित्य सिंधिया जी व साथियों द्वारा गिराने का कार्य किया है और फिर से जन कल्याणकारी हितेषी शिवराज सरकार बनाने का कार्य कर जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया ।है मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि सभी जरूरतमंदों की आशा पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर दौलत राम प्रजापत मोती प्रजापत महेश प्रजापत आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment