इंदौर की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ आप का श्रद्धाजंलि सभा
*आम आदमी पार्टी हुई कानून व्यवस्था के उठावने में सम्मिलित*
लॉकडॉउन के दौरान गरीब फल और सब्जी वालों की सब्ज़ियां कड़ाई से जब्त करने वाला पुलिस प्रशासन डकैती की इन घटनाओं पर अकर्मण्यता का उदाहरण बना बैठा है। शहर में कानून व्यवस्था मर चुकी है इसलिए "आप" कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने आए हैं।
कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सद्बुद्धि देने के लिए कीर्तन किया एवं ईश्वर से कानून व्यवस्था को इन्दौर में एक सार्थक और जनहितकारी रूप में पुनःजन्म देने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में मनोज यादव, सुमित जाजू, हेमन्त आहूजा, नरेन्द्र गुप्ता, सतीश मलिक, राधेश्याम धीमान, पंकज भाऊ, रोशन कुशवाह, रमेश मंगलानी, संदीप शर्मा, इमरान मंसूरी, साजिद खान, सईद अहमद, सुधीर लाड़, पीयूष जोशी आदि सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment