नरहरी नंद तालाब का पानी गंदा हुआ तालाब में रहने वाली मछली मर रही है दवाई छिड़काव की मांग,, सीएमओ बॉबी मिश्रा द्वारा दिया गया आश्वासन,,,
नरसिंहपुर जिला मैं आने वाली नगर परिषद साईं खेड़ा में नारी नंद तालाब जो की जिला में सबसे बड़ा तालाब माना जाता है उस तालाब का पानी मेला हो चुका है गंदगी की मार झेल रहा नरहरी नंद तालाब कई सालों से सुंदरीकरण को लेकर खाली बैठा है आज जब वहां से मैं निकला तो वहां पर तालाब के पानी से गंदगी की मार दिख रही थी
मछली जल में मरी पड़ी थी जिससे यह मालूम पड़ता है कि मछली जब इस जल के अंदर नहीं रह पा रही वह मरने लगी है तो आप भी समझ गए होंगे कि कितना जहरीला पानी यह हो गया है नगर परिषद के सीएमओ श्री ओ पी मिश्रा से इस संबंध में जानकारियां दी उन्होंने बताया है कि जो भी व्यवस्था जल शुद्धिकरण के लिए होती है वह कराई जाएंगी लेकिन सवाल यही है नरसिंहपुर जिला के सबसे बड़े तालाब का हाल यह है देते हैं आने वाले दिन में तालाब के लिए क्या होता है
***आपकी आवाज***
**संपादक***
***79999057770**
No comments:
Post a Comment