आबकारी विभाग ने अवैध शराब का
जखीरा जप्त कर अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा तीन गाड़ियों समेत किया अवैध शराब का जखीरा जप्त जानने के लिए देखिए खबर
आज दिनांक 30/7/ 2020/कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे सुश्री विभा मरकाम जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन पर आपकारी व्रत एक /बा/क्षेत्र में 41 नंबर विजय नगर होटल प्रिंस विराज के सामने गली में अवैध शराब एकत्रित की जा रही थी विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर दमोह से देशी एवं विदेशी शराब अवैध तस्करी कर एक विजय नगर के
क्वार्टर नंबर c_3#10 मैं 9 पेटी देसी शराब एवं मारुति सुजुकी वैन में 12 पेटी मसाला एवं गोवा के पाव गाड़ी क्रमांक एल पी टी407
में देसी विदेशी शराब की 105 पेटी जप्त कर
उनके
खिलाफ धारा 34_2 का अपराध पंजीकृत किय मौके
पर वाहन छोड़ अपराधी फरार हो गए एक अन्य प्रकरण में विजयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर एक एजेंट कार में 6 पेटी विदेशी मदीना रखे हुए था जिसे जप्त कर ओमनी वेन से जप्त किया गया कुल 4 प्रकरणों में 1188 एवं देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गई एवं तीन वाहन जप्त किए गए किए गए बीट प्रभारी श्री राजेश चौधरी जिला आबकारी अधिकारी
घंसु लाल मरावी( कंट्रोलर )जबलपुर एवं उनके अन्य साथी आरक्षक रमेश जालौन की मुख्य भूमिका रही
***आपकी आवाज***
***संपादक***
***7999057770**
जखीरा जप्त कर अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा तीन गाड़ियों समेत किया अवैध शराब का जखीरा जप्त जानने के लिए देखिए खबर
आज दिनांक 30/7/ 2020/कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे सुश्री विभा मरकाम जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन पर आपकारी व्रत एक /बा/क्षेत्र में 41 नंबर विजय नगर होटल प्रिंस विराज के सामने गली में अवैध शराब एकत्रित की जा रही थी विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर दमोह से देशी एवं विदेशी शराब अवैध तस्करी कर एक विजय नगर के
क्वार्टर नंबर c_3#10 मैं 9 पेटी देसी शराब एवं मारुति सुजुकी वैन में 12 पेटी मसाला एवं गोवा के पाव गाड़ी क्रमांक एल पी टी407
में देसी विदेशी शराब की 105 पेटी जप्त कर
उनके
खिलाफ धारा 34_2 का अपराध पंजीकृत किय मौके
पर वाहन छोड़ अपराधी फरार हो गए एक अन्य प्रकरण में विजयनगर मुख्य सड़क मार्ग पर एक एजेंट कार में 6 पेटी विदेशी मदीना रखे हुए था जिसे जप्त कर ओमनी वेन से जप्त किया गया कुल 4 प्रकरणों में 1188 एवं देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गई एवं तीन वाहन जप्त किए गए किए गए बीट प्रभारी श्री राजेश चौधरी जिला आबकारी अधिकारी
घंसु लाल मरावी( कंट्रोलर )जबलपुर एवं उनके अन्य साथी आरक्षक रमेश जालौन की मुख्य भूमिका रही
***आपकी आवाज***
***संपादक***
***7999057770**
No comments:
Post a Comment