राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की नवीन कार्यकारिणी के सचिवों को राज्य प्रभारी मनोनीत किया।
सचिव सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ को गुजरात का प्रभारी बनाया गया।
नागदा-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री बी. के. शर्मा के अनुमोदन से महासचिव डाॅ. प्रभु चाौधरी ने नवीन कार्यकारिणी के सचिवों को राज्य का प्रभारी मनोनीत किया है।
महासचिव डाॅ. प्रभु चाौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अमृता अवस्थी भारत के पूर्व क्षेत्र राज्य, श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव को दक्षिण भारत के राज्य एवं डाॅ. संगीता पाल भारत के पश्चिमी राज्य तथा डाॅ. दर्शनसिंह रावत उदयपुर को भारत का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार श्री अविनाश शर्मा जयपुर को कर्नाटक, तमिलनाडु। डाॅ. रचना पाण्डे रायपुर को मध्यप्रदेश, डाॅ. सरिता शुक्ला लखनऊ को बिहार, सुश्री हेमलता शर्मा आगर मालवा को हिमाचल प्रदेश, श्री सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा को गुजरात, डाॅ. चित्रा जैन उज्जैन को छत्तीसगढ़, श्रीमती आर्यवती सरोजा को पश्चिम बंगाल श्रीमती तुलिका सेठ गाजियाबाद को दिल्ली, डाॅ. संजीव कुमारी हिसार को हरियाणा, श्रीमती दिव्या मेहरा कोटा को पंजाब का प्रभारी मनोनीत किया है।
No comments:
Post a Comment