Vishnu sharma
Place - Ratlam
Date - 02 July 2020
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए याँत्रिक विभाग द्वारा कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मंडल पर कारोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं
जैसे कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों का नियमित रुप से थर्मल स्कैन, मास्क् एवं सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी कोई दवा नहीं होने के कारण सावधानी ही कोराना वायरस से बचाव है। इसी कड़ी में याँत्रिक विभाग रतलाम द्वारा एक अभिनव प्रयोग करते हुए हैंड्स फ्री फुट ऑपरेडेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही कर्मचारी खुद अपना थर्मल स्कैन कर सकते हैं जिसकी रीडिंग सामने लगे मीरर में दिखाई देता है। याँत्रिक विभाग द्वारा इस प्रकार के लगभग 10 थर्मल स्कैनर का निर्माण किया गया है जिसे मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।
Place - Ratlam
Date - 02 July 2020
*रतलाम मंडल याँत्रिक विभाग द्वारा फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर का निर्माण*
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए याँत्रिक विभाग द्वारा कर्मचारियों का थर्मल स्कैन करने के लिए फुट ऑपरेटेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मंडल पर कारोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं
जैसे कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों का नियमित रुप से थर्मल स्कैन, मास्क् एवं सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में इसकी कोई दवा नहीं होने के कारण सावधानी ही कोराना वायरस से बचाव है। इसी कड़ी में याँत्रिक विभाग रतलाम द्वारा एक अभिनव प्रयोग करते हुए हैंड्स फ्री फुट ऑपरेडेड थर्मल स्कैनर बनाया गया है जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही कर्मचारी खुद अपना थर्मल स्कैन कर सकते हैं जिसकी रीडिंग सामने लगे मीरर में दिखाई देता है। याँत्रिक विभाग द्वारा इस प्रकार के लगभग 10 थर्मल स्कैनर का निर्माण किया गया है जिसे मंडल कार्यालय रतलाम सहित रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ लॉबी एवं अन्य रेलवे कार्यालयों में लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment