*सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त युवक को पुर्व विधायक ने पहुचाया अस्पताल*
नागदा उद्योगपुरी क्षेत्र गिंदवनिया नागदा- जावरा रोड पर सड़क हादसे में एक युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे पुर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने अस्पताल पहुचाया। आप को बता दे की श्री शेखावत ग्रामीण दौरे पर थे। रास्ते में भीड़ देख तत्काल रुके तथा युवक घायल अवस्था में होने से युवक की जेब से उसका आधार कार्ड निकाल पर देखा जिससे उसकी पहचान मुकेश गोयल
फर्ना खेड़ी निकली । श्री शेखावत ने मानवता का परिचय देते हुवे अपनी गाड़ी से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में अपने ड्रायवर हेमंत अखंड,व सहायक महेंद्र राठौड़ को तत्कार भेजा। वही श्री शेखावत ने कहा कि मैं ईस्वर से कामना करता हु की भाई मुकेश जल्द ठीक हो कर अपने परिवार में सकुशल पहुँचे।
श्री दिलीप सिंह शेखावत की मानवता से युवक की जान बची जो किसी माँ का बेटा ओर अपने परिवार का चिराग था।
No comments:
Post a Comment