आंखो में मिर्ची झोंककर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दस हजार के इनामी गिरफ्तार*
बालाघाट।तिरोड़ी थाना अंतर्गत खांदीटोला नहर के पास दिनांक 2 जुलाई की सायंकाल लगभग 3.30 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा मोटर सायकिल सवार हितेश पिता सुधाकर पारधी वार्ड नं 06तिरोड़ी निवासी की आंखो में मिर्ची झोंककर 54500 रूपये की लूट को अंजाम देकर स्विफ्ट कार से फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिशैख तिवारी द्वारा तत्काल समस्त थानों एवं आसपास के जिलों में नाकाबंदी लगाकर अज्ञात आरोपियो को पकड़ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटंगी जे.एन.मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित किया गया टीम द्वारा ततपरता से कार्य करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी घटना से 48 घंटो के अंदर लांजी से की गई है सभी आरोपी नागपुर के है जिनसे पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है
उक्त जानकारी एस डी ओ पी कटंगी ने तिरोड़ी थाने में प्रेस वार्ता में दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल पिता कृष्णा उमरे 23 वर्ष देवीमन्दिर वार्ड कोरोड़ी नागपुर, इरशाद खान पिता रसीद खान 19 वर्ष चार खम्बा चौक पंचपोली,
आकाश पिता हेमराज बोपचे 20 वर्ष फुले नगर कोराडी नागपुर,
दीपक पिता घनश्याम निमोने 35 वर्ष न्यू कोराडी नागपुर उक्त आरोपियों से लुटा गया नगद 54500 और घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार क्रमांक MH31CR4690 जब्त की गई।
इनके वारदात का तरीका-बैंक एटीएम से रुपए निकाल रहे व्यक्ति की रेकी कर कार की नंबर प्लेट में कीचड़ लगाकर पीछा करना फिर सुनसान स्थान में व्यक्ति को रोककर आँखों मे मिर्ची डालकर मारपीट कर नगदी रकम लूट कर कार से भाग जाना।
आरोपियों को पकड़ने में निरी संतोष पन्द्रे थाना लांजी, निरी. कमल निगवाल कटंगी, उनि राकेश बघेल, उनि मान सिंह चौधरी,स उनि जी एल अहिरवार,आरक्षक नरेंद्र, राघवेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, चंद्रपाल कोसरे, प्र आर परमानंद भगत, आर नाशिर अली, उमेश पटेल,नीरज सनोडिया, नागेश बघेल, हेमंत बघेल, सुजान बघेल, अभिसेख जैन,विवेक ठाकरे, म आ राबिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उक्त टीम को पुलिश अधीक्षक बालाघाट द्वारा 10000 रुपये देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment