Vishnu sharma
Place - ujjain - nagda
नागदा- नागदा व्यापारी संघ द्वारा डाॅक्टर्स डे एवं सी ए डे पर नगर के डाॅक्टर्स एवं सी ए का स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के बीच डाॅक्टर्स द्वारा निडर होकर अपने क्लिनिक पर रहकर तन-मन से मानव सेवा का कार्य कर अपना अमूल्य योगदान दे रहे है इसके लिये उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया। समस्त डाॅक्टर्स को समाज का गौरव बताया एवं समाज को सभी डाॅक्टर्स पर गर्व है। धरती के भगवान के रूप में उन सभी जांबाज डाॅक्टरो को नागदा व्यापारी संघ हृदय से प्रणाम करता है जिन्होने न सिर्फ इस महामारी में लोगों की जान बचाई है तथा अपना पुरा जीवन मरीजो की सेवा करने का संकल्प लिया है।
डाॅक्टर्स डे पर नागदा व्यापारी संघ द्वारा शासकीय चिकित्सालय के मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी एवं समस्त स्टाॅफ, डाॅ. एस.आर. चावला एवं समस्त स्टाॅफ तथा डाॅ. सुनील चैधरी एवं समस्त स्टाॅफ का पुष्पगुच्छ, सेनिटाईजर एवं मिठाई भंेट कर सम्मान किया गया। इसी के साथ आज जी सी ए डे के अवसर पर नगर के सी ए कमलनयन चपलोत एवं मनीष चपलोत का भी नागदा व्यापारी संघ द्वारा पुष्पगुच्छ, सेनिटाईजर एवं मिठाई भंेट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल, प्रेम पोरवाल, दिनेश गुड्डा, पंकज अग्रवाल, विकास पोरवाल, प्रकाश ओरा, राजू मोहनभोग, पवन पोरवाल एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
Place - ujjain - nagda
*नागदा व्यापारी संघ ने डाॅक्टर्स डे एवं सीए डे पर किया स्वागत।*
नागदा- नागदा व्यापारी संघ द्वारा डाॅक्टर्स डे एवं सी ए डे पर नगर के डाॅक्टर्स एवं सी ए का स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के बीच डाॅक्टर्स द्वारा निडर होकर अपने क्लिनिक पर रहकर तन-मन से मानव सेवा का कार्य कर अपना अमूल्य योगदान दे रहे है इसके लिये उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया गया। समस्त डाॅक्टर्स को समाज का गौरव बताया एवं समाज को सभी डाॅक्टर्स पर गर्व है। धरती के भगवान के रूप में उन सभी जांबाज डाॅक्टरो को नागदा व्यापारी संघ हृदय से प्रणाम करता है जिन्होने न सिर्फ इस महामारी में लोगों की जान बचाई है तथा अपना पुरा जीवन मरीजो की सेवा करने का संकल्प लिया है।
डाॅक्टर्स डे पर नागदा व्यापारी संघ द्वारा शासकीय चिकित्सालय के मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी एवं समस्त स्टाॅफ, डाॅ. एस.आर. चावला एवं समस्त स्टाॅफ तथा डाॅ. सुनील चैधरी एवं समस्त स्टाॅफ का पुष्पगुच्छ, सेनिटाईजर एवं मिठाई भंेट कर सम्मान किया गया। इसी के साथ आज जी सी ए डे के अवसर पर नगर के सी ए कमलनयन चपलोत एवं मनीष चपलोत का भी नागदा व्यापारी संघ द्वारा पुष्पगुच्छ, सेनिटाईजर एवं मिठाई भंेट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल, प्रेम पोरवाल, दिनेश गुड्डा, पंकज अग्रवाल, विकास पोरवाल, प्रकाश ओरा, राजू मोहनभोग, पवन पोरवाल एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment