विनोद चोकसे /नरसिंहपुर
/आनाग पंचमी,, घर पर रहकर ही करनी होगी पूजा,,
जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन हो,,,,
चौरसिया समाज द्वारा नहीं मनाई गई जयंती,,
कोरोनावायरस महामारी में नरसिंहपुर जिला में भी जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश के बाद शनिवार और रविवार के दिन टोटल नगर शहर ग्राम लॉक डाउन के चलते हुए बंद रहेंगे भीड़ भाड़ ना रहे इसके लिए विगत महीनों से आस्था के केंद्र मंदिरों में भी यह नियम लागू है आज नाग पंचमी के दिन सभी भक्तों को अपने आराध्य भगवान शंकर नागेश्वर भगवान की नाग पंचमी घर पर मनाते हुए प्रशासन के सहयोग करने की अपील जिला कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा की गई है जिस की जानकारियां विगत दिवस नगर परिषद में नगर पालिका में मुनादी भी करकर सूचना दी गई हैं सभी प्रशासन के नियमों का पालन कर सहयोग करें पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यही बात कही गई है कि जो व्यक्ति प्रशासन के नियमों को नहीं मानता तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी ध्यान रहे नियम में रहकर प्रशासन को कोरोनावायरस महामारी में सहयोग करें यही आज आस्था और हमारा धर्म है,,
No comments:
Post a Comment