गुणवंत सिंह बघेल/ मुंबई
फिल्मो से होते हुआ कोरोना की सीरियल की शूटिंग तरफ दस्तक
TV शो कसौटी फेम एक्टर पार्थ को हुआ कोरोना, 3 दिन की शूटिंग रुकी
टीवी के मशहूर एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन के बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था और कुछ ही समय पहले उनके शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग शुरू हुई थी.
टीवी के मशहूर एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन के बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था. कुछ ही समय पहले उनके शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग शुरू हुई थी. ये शूटिंग क्लिक निकसन में हो रही थी. इसके अलावा पार्थ के एक और शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है.
इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था और इस स्टूडियो में कसौटी जिंदगी के और पवित्र भाग्य के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी यहां हो रही थी. बालाजी टेलीफिल्म्स के सभी शो की शूटिंग को रोक दिया गया है.
No comments:
Post a Comment